आवाज ए हिमाचल
29 मई। एसडीएम ज्वालामुखी धनवीर ठाकुर की ओर से ज्वालामुखी तहसील के बाहर अधिवक्ताओं, वसीका नवीस और स्टांप पेपर विक्रेताओं की ओर बनाए गए शेड पर कुछ लोगों द्वारा शटर लगा देने पर उन्हें नोटिस जारी किए गए हैं। शीघ्र ही उस शटर को स्वयं हटा देने के आदेश जारी किए गए हैं। वरना प्रशासन खुद ही उस शटर को हटा देगा। जानकारी के मुताबिक यहां तहसील के बाहर काम कर रहे वकीलों वसीका नवीस और स्टांप पेपर विक्रेताओं ने प्रशासन से आग्रह किया था कि उन्हें बैठने का उचित स्थान नहीं है और उन्हें बैठने के लिए स्थान मुहैया करवाया जाए।
यहां शेड बनाया जाए, ताकि वे धूप और गर्मी बारिश आदि से बच सकें और एक सुरक्षित स्थान में बैठकर अपना काम कर सकें।प्रशासन ने उन्हें शेड बनाने के लिए भी मौखिक स्वीकृति प्रदान कर दी थी। लेकिन कुछ लोगों द्वारा बिना प्रशासन की अनुमति के ही उस शेड में शटर लगाने का काम शुरू कर दिया। जिस पर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए जानकारी के मुताबिक चार लोगों को नोटिस जारी कर दिए हैं और शीघ्र ही इन शटर को उखाड़ लेने के लिए कहा है। वरना प्रशासन अपने स्तर पर इन शटर को उखाड़ लेगा।वही वकीलों का कहना है कि उन्हें प्रशासन ने खुद ही शटर लगवा लेने को कहा था, लेकिन अब न जाने क्या बात हो गई है। इस संदर्भ में एसडीएम ज्वालामुखी धनवीर ठाकुर ने कहा कि प्रशासन ने इन लोगों को बैठने के लिए शेड बनाने के लिए तो कहा था। लेकिन कुछ लोगों द्वारा बिना स्वीकृति के ही यहां पर शटर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है, जिसे स्वीकार नहीं किया जाएगा और प्रशासन के आदेशों की कोताही करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।