आवाज़ ए हिमाचल
10 सितम्बर। सोलन स्थित शूलिनी यूनिवर्सिटी ने शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों की लीग में प्रवेश पा लिया है। शूलिनी यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रो. पीके खोसला के अनुसार इस तरह की प्रतिष्ठित रैंकिंग हासिल करना यूनिवर्सिटी के लिए बहुत गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि शूलिनी यूनिवर्सिटी अब अगले साल तक देश के शीर्ष 50 विश्वविद्यालयों में शामिल होने का प्रयास करेगी।
हिमाचल प्रदेश स्थित शूलिनी यूनिवर्सिटी जिसे सिर्फ 12 साल पहले स्थापित किया गया था उसे भारत सरकार के नेशनल इंस्टीच्यूशनल रैंकिंग्स फ्रेमवर्क द्वारा देश के शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों में स्थान दिया गया है।