आवाज़ ए हिमाचल
भोपाल। इंटरनेशनल शूटिंग स्पोट्र्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) वर्ल्ड कप शूटिंग चैंपियनशिप में भारत के सरबजोत सिंह ने गोल्ड जीता है। वह पुरुष वर्ग में दस मीटर एयर पिस्टल वर्ग में निशाना साधकर 253.2 अंक लेकर पहले स्थान पर रहे। वहीं, ब्रांज मेडल भारत के ही वरुण तोमर ने जीता। वह 250.3 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। अजरबैजान के रुलसान लुनेव 251.9 अंक हासिल कर सिल्वर मेडल के साथ सेकेंड पोजिशन पर रहे। सरबजोत ने रुलसान लुनेव को 16-0 से पराजित किया। शूटिंग वल्र्ड कप चैंपियनशिप भोपाल के एमपी स्टेट शूटिंग अकादमी में चल रही है।
इस प्रतियोगिता में 30 देशों के 300 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में भारत से 37 शूटर हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 20 पुरुष और 17 महिला शामिल हैं। गोल्ड जीतने वाले सरबजोत सिंह ने बताया कि उन्होंने शूटिंग की शुरुआत स्कूल में समर कैंप से की थी। शूटिंग में करियर बनाने के दौरान कोविड सबसे बड़ी चुनौती थी। 2017 के बाद शूटिंग प्रतियोगिता में शामिल होना शुरू किया।