आवाज़ ए हिमाचल
रोहतक। रोहतक जिले के भाली आनंदपुर शुगर मिल में करंट लगने से युवक की मौत हो गई। मृतक की उम्र 21 साल थी जो मिल में वायरमैन की नौकरी कर रहा था। मृतक के पिता ने मिल के डिप्टी चीफ इंजीनियर व इलेक्ट्रिकल इंजीनियर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक के पिता ने बताया कि उसका बेटा साहिल आईटीआई करने के बाद भाली आनंदपुर शुगर मिल में एक साल की अप्रेंटिस करने के बाद मिल में वायरमैन की नौकरी कर रहा था। वीरवार सुबह साहिल आठ बजे उसे पुराने बस स्टैंड पर उतार कर ड्यूटी पर चला गया। डीसी कैम्प आफिस रोहतक में उसके पास मिल की तरफ से फोन आया। बताया कि साहिल को पीजीआई में भर्ती कराया गया। वह पीजीआई पहुंचा तो साहिल की मौत हो चुकी है। उसने मिल के कर्मियों से पता किया तो पता चला कि साहिल बिजली सप्लाई बंद कर मोटर ठीक कर रहा था। अचानक लाइन चालू करवा दी गई। इससे साहिल को करंट लग गया। बताया जा रहा है कि यह हादसा मिल के डिप्टी चीफ इंजीनियर अनिकेत गुलिया व इलेक्ट्रिकल इंजीनियर रोहित बाल्याण की लापरवाही से हुआ है।