शुक्रवार को शाहपुर में बंद रहेगी बिजली

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

17 अक्टूबर को विद्युत उपमंडल शाहपुर के अंतर्गत आने वाले 33/11 के. वी. सबस्टेशन शाहपुर और 33/11 के. वी. सबस्टेशन दरीणी की मुरम्मत और उचित रख रखाव हेतु शाहपुर, मझियार, झंगी, डोहब, कयारी, संदु, हरनेरा, बडंज, 39 मील, आईटीआई, द्रमण, छतड़ी, सिहुंआ, भनियार, हटली, गोरड़ा, भनाला, रेहलू, पलवाला, दरगेला, दरीणी, बोह, सल्ली व साथ लगते गांव में सुबह 9:00 बजे से सांय 5:00 बजे अथवा कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति वाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल शाहपुर ई. विक्रम शर्मा ने दी है और लोगों से सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *