आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर आज शिव शक्ति युवक मंडल कवाली टटोह ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला टटोह में जाकर बच्चों के साथ “विश्व हिंदी दिवस”मनाया। इस अवसर पर बच्चों के लिए हिंदी में सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया। स्कूल प्रशासन के सहयोग से आज विश्व हिंदी दिवस सफलता पूर्वक मनाया गया। स्कूल मुख्य अध्यापिका ममता शर्मा दवारा युवक मंडल टटोह के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। इस मौके पर स्कूल स्टाफ की तरफ से मुख्यअध्यापिका ममता शर्मा, अध्यापक विकास ठाकुर, एमडीएम वर्कर उर्मिला देवी और एम टी डबल्यू तारा देवी मौज़ूद रहे।
युवक मंडल के प्रधान अभिषेक ठाकुर ने कहा कि हिंदी भाषा नहीं, भावों की अभिव्यक्ति है यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है। इसके संरक्षण एवं संवर्धन की जिम्मेदारी विश्व के हर नागरिक की है। भाषा से किसी भी राष्ट्र की पहचान होती है और यह विश्व के विभिन्न राष्ट्रों को एकसूत्र में पिरोने का जरिया है। हमें अपने दैनिक जीवन में हिंदी का इस्तेमाल करना चाहिए।
इस अवसर पर आयोजित सुलेख प्रतियोगिता में रोहित चौहान ने पहला, गुंजन ठाकुर ठाकुर ने दूसरा और ऋषि ठाकुर ने तृतीय स्थान हासिल किया। युवक मंडल के प्रधान अभिषेक ठाकुर ने प्रतियोगिता में प्रथम, दित्तीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। युवक मंडल की तरफ से उप प्रधान अमन ठाकुर, अनिल ठाकुर, ऋषि ठाकुर, नेहा, गुंजन, वंश, अर्पित, शैलजा, आशीष दिव्यांश, रोहित, और अक्षय ने भाग लिया।