आवाज़ ए हिमाचल
बी बी एन, शांति गौतम
2 फरवरी। साई पहाड़ी क्षेत्र साईं जोकि तपोभूमि के नाम से जाना जाता है। इस क्षेत्र में 5 पंचायतों का केंद्र बिंदु जो कि सहायक क्षेत्र है उसमें लगभग 22 साल से देखरेख कर रही शिव मंदिर प्रबंधक कमेटी ने जन सहयोग द्वारा अपने क्षेत्र साईं में एक विशाल भव्य शिव मंदिर का निर्माण किया जोकि इस क्षेत्र में प्राचीन मंदिर था 1969 में इस मंदिर पर पहली भागवत कथा का आयोजन किया गया था। उसके बाद प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के उपलक्ष में इस मंदिर पर प्रतिवर्ष कथाओं का आयोजन किया जाता है, जोकि क्षेत्र के लोगों व अन्य दूर-दूर से जन सहयोग द्वारा शिव मंदिर प्रबंधक कमेटी इसका आयोजन करती है ।
इस भव्य विशाल शिव मंदिर में साईं क्षेत्र से गुप्ता परिवार ने बुधवार को दूसरे दिन की पूजा अर्चना की, जिनका साईं क्षेत्र में गुप्ता जनरल स्टोर के नाम से दुकान है और यह साईं क्षेत्र के लोगों के अपने व्यापार के साथ-साथ गरीब लोगों का भी सहायता करते हैं और इस मंदिर निर्माण कार्य में इस परिवार की अहम भूमिका रही है।
शिव मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान सचिव व कोषाध्यक्ष सहित सभी कमेटी के सदस्यों का यह कहना है जिस परिवार ने इस मंदिर निर्माण कार्य में जो सहयोग किया उसे हमारी कमेटी कभी भी नहीं भूल सकती।