आवाज़ ए हिमाचल
13 फरवरी।शिव मंदिर तत्वानी में इस बार महाशिवरात्रि पर्व पर लगने वाले मेला का भव्य रूप दिया गया है।मेला के मौका पर इस बार बड़े स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है।रविवार को अध्यक्ष अजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित मेला कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।मेला कमेटी इस बार क्रिकेट,कबड्डी व वॉलीबाल प्रतियोगिताएं करवाएगी।
क्रिकेट प्रतियोगिता 25 फरवरी से शुरू होगी,जबकि कबड्डी व वॉलीबाल प्रतियोगिताएं 6 मार्च से आरंभ होगी।उपरोक्त प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए 1100-1100 रूपए एंट्री फीस रखी गई है।विजेता टीम को 5100-5100 व उपविजेता टीम को 3100-3100 रूपए नकद इनाम दिए जाएंगे।आठ मार्च को मेला के दिन कबड्डी,वॉलीबाल के फाइनल मैच के फाइनल मैच आयोजित होंगे।इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी करवाएं जाएंगे।यहां बता दे कि शाहपुर के तत्वानी में प्राचीन शिव मंदिर के साथ गर्म पानी का चस्मा में।यहां गर्म पानी से नहाने के लिए लोग दूर दूर से आते है।विदेशी पर्यटकों भी यहां काफी भीड़ रहती है।महाशिवरात्रि व वैसाखी पर हजारों लोग यहां स्नान करने पहुंचते है।शिवरात्रि को तो रात 12 बजे से स्नान शुरू हो जाता है।लोगों हजारों की संख्या में यहां पहुंच कर पवित्र स्नान करते है।इस दौरान यहां विशाल मेला आयोजित होता है।लोग दूर दूर से स्नान करने पहुंचते है तथा प्राचीन मंदिर में स्नान करते है।