आवाज ए हिमाचल
तरसेम जरयाल, वोह
05 जनवरी।शाहपुर के प्रसिद्ध लोक गायक शिवांश भारद्वाज का “दिला री गलियां” नया गाना रिलीज होते ही खूब वायरल हो रहा है।शिवांश भारद्वाज ने बताया कि इस गाने को विधानसभा क्षेत्र शाहपुर की खूबसूरत बोह घाटी में फिल्माया गया है।खास बात ये है कि इस गाने को हिमाचल के जाने माने लोक गायक व लेखक संदीप कपूर ने लिखा तथा कंपोज किया है। इसका संगीत अजय नेगी धर्मशाला ने दिया है।इस गाने को शिवांश भारद्वाज ने अपने यूट्यूब चैनल शिवांश भारद्वाज ऑफिशियल पर रिलीज किया है।शाहपुर की डिब्बा (बोह) घाटी से संबध रखने वाले शिवांश भारद्वाज पिछले 9 सालों से विभिन्न लोक गानों के माध्यम से अपनी संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं। शिवांश का यह 8वां गाना रिलीज हुआ है। इससे पहले वे दो भजन और छह पहाड़ी नाटी गा चुके हैं,जो लोगों ने खूब पसंद किए है। उनकी मधुर आवाज के कारण उन्हें शिव नुआला व रात्रि जागरण के लिए भी खूब आमंत्रित किया जा रहा है।