शिमला : ASP समेत 175 पुलिसवालों को हुआ कोरोना

Spread the love

आवाज़-ए-हिमाचल 

2 दिसम्बर : हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में शिमला पुलिस पर भी कोरोना का कहर बरपा है| अब तक अधिकारियों समेत 175 से ज्यादा पुलिसकर्मी  कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे शिमला पुलिस की चिंताएं बढ़ गई हैं| पुलिसकर्मियों, उनके परिवार और स्थानीय लोगों में संक्रमण फैलने की बढ़ती आशंका के बीच डीजीपी संजय कुंडू के निर्देशों के तहत शिमला पुलिस जिले के सभी पुलिसकर्मियों के कोरोना टेस्ट करवाएगी| जिले में 1900 से ज्यादा पुलिसकर्मी हैं, इस बाबत

एडिएश्नल एसपी प्रवीर ठाकुर ने कहा कि एक हफ्ते के भीतर सभी के टेस्ट करवा लिए जाएंगे| पुलिस के मुताबिक, अब तक 495 पुलिसकर्मियों के टेस्ट करवाए जा चुके हैं, जिनमें 2 एडिश्नल एसपी, 17 कुक,6 क्लास फोर समेत कुल 178 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं और इनमें 98 एक्टिव केस हैं| इसके चलते शिमला पुलिस को अधिकारियों की कमी से जूझना पड़ा, राजधानी में व्यवस्था चलाने के लिए पुलिस मुख्यालय से अधिकारियों को बुलाना पड़ा| एडिश्नल एसपी और शिमला पुलिस के प्रवक्ता प्रवीर ठाकुर खुद पॉजिटिव हुए थे और अब उन्होंने ठीक होकर ऑफिस ज्वाइन किया है| उन्होंने कहा अनलॉक के बाद एक्पोजर ज्यादा हुआ है|

पुलिसकर्मी दिन रात ड्यूटी पर तैनात होते हैं, लोगों से मिलना जुलना होता, थाना-चौकियों और बैरक में पुलिसकर्मी इक्कठे होते हैं, ऐसे में संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है| इसलिए सभी के टेस्ट करवाए जाएंगे, ताकि पता चल सके कि स्थिती क्या है| उन्होंने कहा कि टेस्ट करवाने से पुलिसकर्मियों का डाटा आएगा, जिसके आधार पर समय रहते एतियातन कदम उठाए जा सकते हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *