शिमला से मनाली जा रही कार खाई में गिरी, 4 लोग घायल 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

बंजार। एनएच-305 पर एक बार फिर कार के खाई में गिरने से एक ही परिवार के 4 सदस्य घायल हो गए, जिनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार कार (एचआर 60के-2459) में एक ही परिवार के 4 सदस्य शिमला से मनाली की ओर जा रहे थे कि इसी दौरान एनएच-305 पर सोझा व घियागी के मध्य कार के आगे पत्थर आने से कार को साइड से निकालने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई। कार में सवार राम चंद्र (40) पुत्र रघुवीर, मोनिका (35) पत्नी राम चंद्र, वीनित (10) पुत्र राम चंद्र, शुभम (17) पुत्र नारायण सभी निवासी गांव राममाल डाकघर खोजकी पुर तहसील बापौली जिला पानीपत हरियाणा घायल हो गए हैं, जिसमें मोनिका को सबसे अधिक चोटें आई हैं।

स्थानीय लोगों ने हादसे की पता चलते ही पुलिस सहित 108 एम्बुलैंस को सूचना दी। अध्यक्ष सोझा टूरिज्म डिवैल्पमैंट एसोसिएशन राजेंद्र प्रकाश ने बताया कि एसोसिएशन के सदस्य रोहित ठाकुर, रेणु ठाकुर, पदम सिंह, शिव राम, पूर्ण चंद ने हादसे में घायलों को खाई से निकालने में मदद की। घायलों को 108 के माध्यम से बंजार अस्पताल लाया गया व प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है। वहीं, तहसीलदार रमेश कुमार, नायाब तहसीलदार पृथी चंद की मौजूदगी में घायलों को 20 हजार की फौरी राहत दी गई। डीएसपी बंजार शेर सिंह ठाकुर ने घटना की पुष्टि की है।

बंजार अस्पताल में मोबाइल की लाइट से करना पड़ा इलाज

सिविल अस्पताल बंजार में आपात स्थिति में अगर कोई इलाके में हादसा होता है तो हादसे में घायलों की संख्या अधिक होने पर उनको प्राथमिक उपचार करने के लिए मोबाइल की टॉर्च का सहारा लेना पड़ता है। ऐसा ही मामला रविवार को भी पेश आया। जब हादसे के घायलों को बंजार अस्पताल लाया गया। इस दौरान घायल महिला को टांके लगाने के लिए मोबाइल की लाइट का सहारा लेना पड़ा। हालांकि अस्पताल परिसर में एमरजैंसी कक्ष में पर्याप्त लाइट की व्यवस्था है, लेकिन अस्पताल की एंट्री गैलरी में मात्र एक ट्यूब लगी है जबकि अन्य जगह ट्यूब लाइट शोपीस की तरह टंगी हैं और दिन में भी अंधेरा रहता है। लोगों ने मांग की है कि अस्पताल परिसर में लाइट की पर्याप्त व्यवस्था होना जरूरी है, ताकि आपात स्थिति में उसका उपयोग हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *