आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सात वर्षीय मासूम को शिक्षिका द्वारा पीटने का मामला सामने आया है। राजधानी के फागली स्कूल में पढ़ने वाला प्रवीण (परवर्तित नाम) दूसरी कक्षा का छात्र है। प्रवीण को यह मालूम नही कि शिक्षिका ने क्यों उसकी पिटाई कर डाली,वो तो बस खेल रहा था।
आरोप है कि पिटाई से बच्चे के कान में चोटें आई हैं। पीड़ित के माता- पिता ने इस मामले की एफआईआर भी दर्ज करवा दी है, साथ ही मामले में कार्यवाही करने की मांग की है। सात वर्षीय मासूम ने कहा कि वह तो बस खेल रहा था। उसे नही मालूम कि मैडम ने उसे क्यों मारा। उसने कहा कि खेलने पर मैडम ने पिटाई कर डाली। पीड़ित बच्चे के माता पिता ने कहा कि शिक्षिका द्वारा पिटाई की गई, जिससे बच्चे के कान में चोट आई है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी शिक्षिका द्वारा बच्चे की पिटाई की गई थी, लेकिन इस बार बेहरमी से मारा गया।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बच्चे को चार महीने से अलग स्टाफ रूम में बिठाया जा रहा है और पढ़ाया भी नहीं जा रहा। मजबूरी में इस मामले को लेकर मामला दर्ज करवाना पड़ा है। बच्चे का मेडिकल भी करवाया गया, शनिवार को भी टेस्ट होंगे। बच्चे के माता पिता ने प्रशासन से शिक्षिका को स्थानांतरित करने की मांग की है।