शिमला विधानसभा के बाहर हुई घटना के लिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार:रेणु बजबाड़ीया

Spread the love
आवाज ए हिमाचल
मनीष कोहली,शाहपुर
27 फरवरी। राहुल गांधी ब्रिगेड की प्रदेश अध्यक्ष एव महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव रेणु बजबाड़ीया ने कहा कि पिछले कल शिमला विधानसभा के बाहर हुई  घटना के लिए पूर्ण रूप से मुख्यमंत्री  जयराम ठाकुर जिम्मेवार हैं।उन्होंने कहा कि इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि सत्तापक्ष की ओर से कांग्रेस के विधायकों के साथ मारपीट की तथा उन पर ही कार्रवाई करके निलंबित कर दिया,जो कि अति निंदनीय है।विपक्ष की आवाज को दबाकर मुख्यमंत्री अपनी कमजोरियों पर पर्दा डालने की नापाक कोशिश कर रहे हैं।रेणू बज़वाडीया ने कहा बढती हुई महंगाई,पैट्रोल गैस सिलेंडर के बढ़ते दाम की बजह से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
गरीब जनता बेहाल है। हर जरुरत का सामान महंगा हो गया। रसोई का बजट महंगाई की मार से गढबडा गया है ।इसी तरह अगर महंगाई बढती रही तो घर की औरते सड़कों पर उतरने को मजबुर हो जायेंगी तथा जबरदस्त विरोध करेंगी।उन्होने  चिंता जताई  कि केंद्र व् राज्य सरकार देश व् प्रदेश में बढती महंगाई को रोकने में नाकाम साबित हो रही है।कहा कि आम आदमी के लिए बढती महंगाई में जीवन यापन करना मुशिकल हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *