आवाज ए हिमाचल
शिमला। राजधानी के उपनगर बालूगंज में एक निजी होटल के कर्मचारी ने होटल में 3.84 लाख रुपए की हेराफेरी की है। इसका खुलासा होटल के सीए के इंटरनल ऑडिट में हुआ। इसके बाद होटल प्रबन्धन ने कर्मचारी के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया।
होटल रॉयल रिट्रीट डिंगल इस्टेट के मैनेजिंग पार्टनर सुमित सूद ने पुलिस में शिकायत दी है कि होटल के हैड इन फ्रंट ऑफिस निहाल ने होटल में करीब 3 लाख 84 हजार रुपए का घपला किया है।
मामले के अनुसार आरोपित होटल कर्मचारी ने कई जगह बिलों में हेरफेर की थी। होटल द्वारा अधिकृत चार्टड अकाउंटेंट ने जब खर्चों व आय का ऑडिट किया, तो होटल कर्मी का फर्जीबाड़ा पकड़ में आया।
डीएसपी सिटी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि आरोपित होटल कर्मी के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी का मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।