आवाज ए हिमाचल
01 फरवरी। शिमला के संकटमोचन के पास सड़क हादसे में नव दंपति की मौत हो गई है। युवक पत्नी के साथ परिजनों के पास अंबाला जा रहा था। यह नवविवाहित जोड़ा शिमला के समरहिल सांगटी का रहने वाला था। शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा तेज रफ्तार से वाहन चलाने की वजह से हुआ है। बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार दीपक कुमार (32) पुत्र स्व. राककृष्ण, निवासी तुलसी हाउस आर्मी कॉटेज समरहिल पत्नी शिवानी (30) के साथ अपनी कार (एचपी-63-ए-0713) अंबाला स्थित पत्नी के परिजनों के पास जा रहे थे। जैसे ही ये संकट मोचन मंदिर के पास पहुंचे, तो अचानक ही दीपक अपनी कार पर से नियंत्रण खो बैठा, जिसके बाद कार यहां पहले एक खड़ी कार से टकराई, इसके बाद महावीर घाटी के पास लिंक रोड पर आकर गिर गई। हादसे के बाद कार के पास दीपक कुमार गिर गया, जबकि इससे कुछ दूरी पर उसकी पत्नी गिरी हुई थी। घटना स्थल पर मिले मृतक के पर्स से मिले ड्राइविंग लाइसेंस के बाद ही इनकी शिनाख्त हो पाई।
घटना का पता चलते ही लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को घटना की जानकारी दी। 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को आईजीएमसी ले जाया गया, लेकिन यहां इनकी मौत हो गई। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई, जिसके बाद मामले की जांच शुरू की। पुलिस के पास दिए हुए बयान में बिलासपुर निवासी पुनीत चंदेल ने बताया है कि वह दोपहर एक बजे के करीब यहां स्थित एक दुकान में खड़ा हुआ था। इसकी कार भी यहां पार्क थी। उसने बताया कि इसी दौरान शिमला की ओर से एक कार आई, जो इसकी कार से टकराते हुए लिंक रोड पर गिर गई। वहीं, बताया जा रहा है कि मृतक दीपक कुमार का समरहिल में अपना एक ड्राइविंग स्कूल भी है। जो यहां लोगों को ड्राइविंग भी सिखाता था। अभी हाल ही में दो माह पहले दोनों की शादी हुई थी।एसपी शिमला मोहित चावला ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सड़क हादसे में नव विवाहित दंपति की मौत हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।