आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। शिमला शहर में पानी में सीवरेज मिलावट मामले की जांच के लिए गई शिमला जल प्रबंधन निगम की टीम पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है।
पुलिस को दी शिकायत में संजीव सूद पुत्र वेद प्रकाश सूद निवासी नानक निवास भराड़ी ने बताया कि बीते शुक्रवार को शिमला जल प्रबंधन निगम के पास एक शिकायत आई कि कसुम्पटी क्षेत्र में सीवरेज युक्त पानी आ रहा है। इसके लिए कंपनी के दो कर्मचारियों को मौके पर जांच के लिए भेजा गया।
मौके पर पहुंच कर जब कर्मचारी पानी का सैंपल और फोटो ले रहे थे उस समय राकेश सूद और उसका बेटा राघव सूद डंडे लेकर वहां पहुंचे। पहले कर्मचारियों का रास्ता रोका गया। यही नहीं उन्होंने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। ऐसे में कर्मचारी डर गए और वहां से बड़ी मुश्किल से वापस आए।
कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें शिकायत मिली थी कि यहां पर सीवरेज का पानी पीने के पानी के बीच मिल रहा है, जिससे किसी बड़ी बीमारी को न्योता मिल सकता है। लेकिन दोनों आरोपितों ने टीम को अपना काम नहीं करने दिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 341, 323, 504, 506, 34 के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।