आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। प्रदेश की राजधानी शिमला में हत्या का मामला सामने आया है। यहां भट्टाकुफर इलाके में एक नपाली मूल के व्यक्ति को उसके साथियों ने पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान बिट्टू (47) निवासी नेपाल के तौर पर हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मारपीट में शामिल तीन युवकों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मृतक और ये तीनों आरोपी आपस में दोस्त थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को आरोपियों ने मारपीट के बाद बिट्टू को शव पार्किंग में फेंक दिया था और खुद यहां से फरार हो गए थे। पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और यहां से साक्ष्य जुटाए। शुरूआती जांच में पता चला है कि यह सारा घटनाक्रम महिला से अवैध संबंध के चलते हुआ है।
वहीं, मृतक के भाई बबलू ने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई बिट्टू भट्टाकुफर में करियाना की दुकान में काम करता था। वीरवार सुबह 10 बजे वह अपने भाइयों के साथ संजौली गया। इसके बाद शाम 4:30 बजे कमरे में लौटा आया। देर रात उसका भाई कमरे में नहीं था और घर का दरवाजा भी खुला था। कई बार फोन करने पर उसका नंबर व्यस्त आता रहा। इसके बाद बबलू सो गया। सुबह बबलू को पता चला कि बड़े भाई बिट्टू की का शव भट्टाकुफर पार्किंग में मिला है।