शिमला में धरने पर बैठे बेरोजगार शारीरिक शिक्षक

Spread the love

 एक माह में भर्ती शुरू न की तो करेंगे अनशन

आवाज़ ए हिमाचल 

शिमला। प्रदेश बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ ने शिमला के उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इन्होंने सरकार से जल्द भर्ती शुरू करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी भी दी है कि यदि सरकार एक माह में शारीरिक शिक्षक भर्ती शुरू नहीं करती तो वह अनशन पर बैठेंगे व अपने परिवार को भी साथ लाएंगे। उपायुक्त कार्यालय शिमला के बाहर सुबह दस बजे से बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ ने धरना शुरू किया है। इस दौरान शिक्षक भर्ती शुरू करने को लेकर नारेबाजी भी कर रहे है। संघ का कहना है कि वह शांतिप्रिय ढंग से धरना देंगे। यदि मांगे न मानी तो फिर अनशन करने पर मजबुर होना पड़ेगा। उनका कहना है कि प्रदेश में हजारों की संख्या में बेरोजगार शारीरिक शिक्षक हैं और कई उम्र में भी 50 का आंकड़ा पार कर चुके हैं। संघ के सचिव राकेश शर्मा ने सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि शिक्षा विभाग में शारीरिक शिक्षकों के करीब 2150 पद खाली चल रहे हैं। काफी समय से भर्तियां न होने से निराश बेरोज़गार शारीरिक शिक्षक रोजगार की राह देख रहे हैं।

उनका कहना है कि किसी भी विद्यालय में शारीरिक शिक्षक अहम् भूमिका निभाता है, शारीरिक शिक्षक की मदद से उनमें अनुशासन और नैतिक गुणों का विकास होता है। उनका आरोप है कि शारीरिक शिक्षकों की भर्तियां न कर आने वाली पीढ़ी को शारीरिक दिव्यांगता की ओर धकेलने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *