आवाज ए हिमाचल
शिमला, 28 अक्तूबर। राजधानी शिमला के हिमलैंड में सोमवार सुबह साढ़े 9 बजे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां दो गाड़ियों के बीच हुई जोरदार टक्कर में एक चालक को चोटें आई हैं। इस घटना में दोनों गाड़ियों को काफी नुकसान हुआ है। गाड़ियों में टक्कर होने से दोनों तरफ से लंबा जाम काफी देर तक लगा रहा।
पुलिस के अनुसार, एक गाड़ी ओल्ड बस स्टैंड से छोटा शिमला की ओर जा रही थी, जबकि दूसरी गाड़ी छोटा शिमला से आ रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के बंपर बुरी तरह टूट गए।
एक चालक ने दूसरे पर रॉन्ग साइड से आने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वह दफ्तर की ओर जा रहा था और उसकी सिर और बाजू में चोटें आई हैं। वहीं, दूसरे चालक ने कहा कि उनकी गाड़ी अचानक घूम गई और उन्हें समझ में नहीं आया कि क्या हुआ और गाड़ियां आपस में टकरा गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और क्रेन की मदद से गाड़ियों को वहां से हटाया जा रहा है। प्रशासन ने जाम की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं।