30 जनवरी: शिमला जिले के रामपुर उपमंडल में गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ऑल्टो कार चालक के नियंत्रण से बाहर होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें दंपति गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय निवासी हुकम चंद ने बताया कि रात के समय घर से करीब 150 मीटर दूर वाहन गिरने की तेज आवाज सुनाई दी। मौके पर पहुंचने पर ऑल्टो के-10 कार दुर्घटनाग्रस्त हालत में पड़ी थी, जबकि चालक प्यारे लाल और उनकी पत्नी सुनीता गंभीर रूप से घायल अवस्था में सड़क किनारे मिले।
ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को सड़क तक लाया गया और अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।