शिमला में आदमखोर तेंदुए को पकड़ने पहुंची देहरादून की टीम

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल  

15 नवंबर। शिमला के रिहायशी इलाकों में घुसकर मासूम बच्चों को उठाकर ले जाने वाले खूंखार तेंदुए को पकड़ने के लिए केंद्रीय वन्यजीव विभाग की एक टीम रविवार शाम को शिमला पहुंची। देहरादून से शिमला आई इस टीम में पांच एक्सपर्ट शामिल हैं जो अब तेंदुए को पकड़ने का प्लान तैयार करेंगे । यह टीम गत शाम शहर के साथ लगती उन जगहों पर भी गई जहां तेंदुआ दिखाई देने के प्रमाण मिले हैं।

शहर के डाउनडेल इलाके से 4नवंबर को दिवाली की रात तेंदुए ने पांच साल के मासूम बच्चे को उठा लिया था। तीसरे दिन सर्च ऑपरेशन में बच्चे का क्षत-विक्षत शव साथ लगते जंगल से मिला था। तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने उसी दिन से कई पिंजरे लगाए हैं। लेकिन तेंदुआ इनमें नहीं आ रहा। कनलोग में लगाए गए एक पिंजरे में तो तेंदुआ गेट पर आकर लौट गया।

ट्रैप कैमरों में लगातार तेंदुए की मूवमेंट नजर आ रही है परन्तु बावजूद इसके वन विभाग के हाथ खाली हैं। विभाग ने इस जंगल में तेंदुआ होने के प्रमाण तो जुटा लिए हैं लेकिन इसे कैसे पकड़ा जाए, इसके लिए विभाग ने केंद्रीय टीम से मदद मांगी है। रविवार शाम को यह टीम शिमला पहुंच गई है। सोमवार को बैठक कर नया प्लान तैयार किया जा सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *