आवाज ए हिमाचल
29 मार्च। रानीताल से गुम्मर की और बन रहे राष्ट्रीय उच्च मार्ग में जिन लोगों की भूमि आ रही है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि उन्हें क्लेम एक किश्त में अदा करें। वही गुम्मर गांव के शक्ति पाल, नरेश ठाकुर व मेहर सिंह आदि का कहना है कि शिमला-मटौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग का कार्य इन दिनों बहुत ही अच्छे तरीके से चला हुआ है। लेकिन उक्त ग्रामीणों का आरोप है कि इस दौरान यहां सड़के और चौड़ी हो रही है। जिसमें लोगों की भूमि भी सड़क के बीच आ रही है।
वहीं सरकार उक्त भूमि का कलेम किश्तों में दे रही है।लोगों ने सरकार से मांग की है कि उन सभी लोगों को भूमि क्लेम एक किश्त में ही दिया जाए। एक किश्त में क्लेम मिलता है तो इसका लाभ भू मालिकों को मिलेगा और वह अपना इंतजाम अन्य जगह पर कर सकते हैं। अगर ऐसा नहीं होता है तो लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसलिए सरकार से आग्रह है कि सरकार एक ही किश्त में क्लेम की अदायगी कर दे।