आवाज़ ए हिमाचल
14 अगस्त । कोरोना का कहर प्रदेश में कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। बीते तीन दिनों में राज्य में 300 से अधिक नए मामले आए हैं। एक्टिव मरीजों को आंकड़ा 2700 से पार हो गया है। बीते दिन प्रदेश में कोरोना के 333 नए मामले सामने आए । मंडी में सबसे ज्यादा व् ऊना में सबसे कम मामले सामने आये हैं । प्रदेश में 244 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।
चंबा में 62, मंडी में 81, शिमला में 31, हमीरपुर में 21, कांगड़ा में 24 ने कोरोना को मात दी है। प्रदेश में नए मामले आने के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या 2748 तक पहुंच गई है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रहीं है। विशेष रूप से चंबा, मंडी, कांगड़ा व शिमला में फिर हालात बिगडऩे लगे है।