आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो,शिमला
21 दिसंबर।हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव का बिगुल बज गया है। राज्य चुनाव आयोग ने सोमवार को पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। 22 जनवरी को अपना कार्यकाल पूरा कर रहीं पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों के चुनाव तीन चरणों में होंगे। 17, 19 और 21 जनवरी 2021 को सुबह 8 से 4 बजे तक मतदान होगा। 50 शहरी निकायों के लिए आयोग पहले ही 10 जनवरी को मतदान का एलान कर चुका है।आयोग की अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के केलांग में तीनों स्तरीय चुनाव, काजा में जिला परिषद, चंबा के पांगी में पंचायत और पंचायत समिति, कुल्लू की करजान, सोयाल, जबान और नमोग पंचायतों में अभी चुनाव नहीं होंगे। कार्यकाल शेष होने के कारण इन क्षेत्रों में जून 2021 में चुनाव प्रस्तावित हैं।अधिसूचना के अनुसार हिमाचल हाईकोर्ट में केस के कारण शिमला जिला के सभी ब्लॉकों में पंचायत प्रधान पद और मंडी जिला के धर्मपुर ब्लॉक की सभी पंचायतों में प्रधान पद के लिए अभी चुनाव नहीं होंगे। उल्लेखनीय है कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव वाले क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो गई है। 31 दिसंबर से पहले मतदान केंद्रों की सूची प्रकाशित की जाएगी। 23 जनवरी तक पंचायती राज संस्थाओं की चुनाव प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा।
* कब क्या होगा
# 31 दिसंबर 2020 से 1 जनवरी 2021 और 2 जनवरी को भरे जाएंगे नामांकन पत्र
# 4 जनवरी 2021 को सुबह 10 बजे के बाद नामांकन पत्रों की छंटनी
# 6 जनवरी 2021 को नामांकन वापस ले सकेंगे प्रत्याशी, इसी दिन आवंटित होंगे चुनाव चिह्न
# प्रधानों-उपप्रधानों का परिणाम मतदान के दिन
# पंचायत प्रधान, उप प्रधान और वार्ड सदस्यों के चुनाव नतीजे मतदान के बाद वोटों की गिनती कर तुरंत घोषित किए जाएंगे। पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के मतों की गिनती ब्लॉक दफ्तरों में 22 जनवरी को सुबह 8.30 बजे शुरू की जाएगी। वोटों की गिनती के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे।
प्रदेश में कुल पंचायतें : 3,615
पंचायतों के वार्ड : 21,384
पंचायत समिति वार्ड : 1,792
जिला परिषद के वार्ड : 249
कुल मतदाता : 54,33,168
पुरुष : 27,34,154
महिला : 26,98,709