शिमला के लोअर बाजार में 3 मंजिला भवन की दीवार गिरी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शिमला। राजधानी शिमला में हो रही बारिश से लोअर बाजार में तीन मंजिला भवन की एक दीवार गिर गई है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। दीवार के गिरने के बाद साथ लगते भवनों का रास्ता भी रुक गया और लोगों को घर से बाहर निकाला गया।

नगर निगम प्रशासन ने भवन को पूरी तरह से अनसेफ घोषित करते हुए इसे खाली करने के निर्देश दे दिए हैं। हालांकि भवन में पहले भी एक मंजिल में कोई नहीं रहता था। अन्य दोनों मंजिलों का भी कारोबार के लिए इस्तेमाल होता है। सोमवार को नगर निगम की टीम मौके पर निरीक्षण करने पहुंची ओर भवन को खाली करवा दिया है।

वहीं इस भवन से अन्य भवनों को खतरा हो गया है। ये भवन गिरता है तो अन्य घरों पर इसका मलबा गिर सकता है। नगर निगम की ओर से आसपास के लोगों को एहतियात बरतने को कहा है। निगम के आयुक्त आशीष कोहली ने कहा कि लोअर बाजार में अनसेफ भवन को खाली करवा लिया है। किसी तरह से जान माल का नुकसान ना हो, इसके लिए लोगों के नजदीक जाने पर भी रोक लगा दी है।

वहीं लोअर बाजार के पूर्व पार्षद इंदरजीत सिंह ने कहा कि लोअर बाजार में एक तीन मंजिला भवन की दीवार गिरी है इससे कोई जानी नुकसान नही हुआ है वही नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुच कर निरीक्षण किया है और भवन को खाली करवा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *