आवाज़ ए हिमाचल
रामपुर बुशहर। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार सुबह पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के गढ़ रामपुर पहुंचीं। लेकिन यहां पहुंचने पर उन्हें कांग्रेस के विरोध का सामना करना पड़ा। केंद्रीय मंत्री सुबह हेलिकाप्टर से रामपुर के शिंगला पहुंचीं। यहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। स्मृति इरानी इसके बाद सीधा रामपुर के नजदीक महालक्ष्मी महिषासुर मर्दिनी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद विश्राम गृह रामपुर गईं। लेकिन इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गो बैक के नारे लगाए और काले झंडे दिखाकर अपना विरोध दर्ज किया।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। विधायक नंदलाल भी मौजूद रहे। कांग्रेस ने महंगाई और एलपीजी की दामों में बढ़ोतरी को लेकर काले झंडे दिखाए। केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर दिव्यांग बच्चों को खाने-पीने की पैकेट और ट्रैक सूट भेंट किए। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर और महिला मोर्चा अध्यक्ष रश्मि धर सूद ने संसदीय क्षेत्र मंडी के एसजेवीएनएल ग्राउंड दत्तनगर रामपुर से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्मृति दत्तनगर में महिला नमन कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित कर रही हैं।