आवाज़ ए हिमाचल
23 नवंबर। शिमला के ठियोग के समीप संधू में नेशनल हाईवे-5 पर हुए भूस्खलन के कारण वाहनों की आवाजाही अवरूद्ध हो गई है। पता चला है कि संधू के नजदीक खाची मोड़ में भूस्खलन हुआ है। शिमला से रामपुर और रिकांगपिओ के लिए ट्रैफिक को मशोबरा-सुन्नी सड़क पर डायवर्ट कर दिया गया है।
डीएसपी ट्रैफिक शिमला अजय भारद्वाज के अनुसार भूस्खलन से नेशनल हाईवे-5 बंद हो गया है। रामपुर और रिकांगपिओ की ओर जाने वाले लोग शिमला से मशोबरा सुन्नी सड़क होते हुए आवाजाही करें। वहीं नेशनल हाईवे-5 को बहाल करने के लिए कर्मचारी और मशनीरी लगा दी है। जल्द हाईवे बहाल होने की उम्मीद है।