आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। जिला शिमला के चिड़गांव में एक घर में आग लग गई। आग से मकान के तीन कमरे और गोशाला जलकर राख हो गई और गौशाला में बंधा एक गाय और बछड़ा भी आग की चपेट में आ गए। फायर ब्रिगेड कर्मियों नेआग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार देर रात समय करीब 11.30 बजे यशपाल सिंह पुत्र ज्ञान चंद गांव सूंधा के 3 कमरे के मकान और गौशाला में आग लग गई। आग से घर में रखा सारा सामान, सुखा घास व राशन, कृषि उपकरण (स्प्रे मशीन) जल गए। आग लगने की इस घटना में करीब 10 लाख का नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक कमरे जलकर राख हो गए। कड़ी मशक्कत के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका। आग का कारण शॉट सर्किट माना जा रहा है। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को राहत सामग्री दी जा रही है।