आवाज़ ए हिमाचल
06 अगस्त । राजधानी शिमला के कनलोग इलाके में बने मजदूरों के एक डेरे से बीती रात तेंदुआ एक बच्ची को उठा ले गया। देर रात तक बच्ची की तलाश की गई परन्तु वन्यजीव विभाग को लड़की के कुछ कपड़े मिले थे। कुछ एक जगह से खून के धब्बे भी मिले थे। आज सुबह फिर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
इस दौरान बच्ची का सिर मिला है। कनलोग की पार्षद बृज सूध ने बताया कि साथ लगते जंगल से बच्ची का सिर बरामद किया गया है। वन्य जीव विभाग के डीएफओ कृष्ण कुमार ने बताया कि पूरे क्षेत्र में अलर्ट कर दिया गया है।
तेंदुआ अब आदमखोर बन गया है। करीब पांच साल की यह बच्ची यहां अपने परिवार के साथ रहती थी। यहां हौंडा शोरूम के साथ लगती जमीन पर कई मजदूरों के ढारे हैं। इनमें से कई मजदूरों के पास पालतू कुत्ते भी हैं।