शिमला की डॉ. निधि चौहान बनी नार्थ इंडिया की पहली एमडी शिशु मनोचिकित्सक, पीजीआई में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर देंगी सेवायें

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

25 जून। शिमला की रहने वाली जो नार्थ इंडिया की पहली एमडी शिशु मनोचिकित्सक हैं। उनका चयन पीजीआई में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर हुआ है। यह पीजीआई में साइकेट्रिक विभाग में अपनी सेवाएं देंगी। इस सफलता से इन्होंने जिला शिमला के साथ-साथ प्रदेश का नाम भी रोशन किया है।

डॉ. निधि ने एमबीबीएस की डिग्री इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला से की है। इसके अलावा एमडी और डीएम पीजीआई से की है। मौजूदा समय में यह मेडिकल कालेज चंडीगढ़ सेक्टर 32 में कार्यरत हैं। कोटगढ़ के कंडा गांव के रहने वाले इनके पति डॉ. राजीव चौहान पीजीआई में बतौर कंसलटेंट कई सालों से तैनात हैं।  डॉ. निधि ने कहा कि सफलता का श्रेय परिवार को देती हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *