आवाज ए हिमाचल
01 जून। करसोग में पुलिस को चिट्टा पकड़ने में कामयाबी मिली है। यहां शिमला करसोग मार्ग पर एक युवक से पुलिस ने नशे की खेप बरामद की है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक परवाणु से करसोग की तरफ सामान लेकर आ रही आयशर गाड़ी को पुलिस ने नाके के दौरान शिमला-करसोग मुख्य मार्ग पर धरमोड़ से एक मोड़ पीछे चेकिंग के लिए रोका। इस दौरान गाड़ी में सवार 26 वर्षीय युवक भवनीश कुमार निवासी करसोग पुलिस को देखकर घबरा गया। पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से चिट्टे की खेप बरामद हुई, जिसका वजन 10 ग्राम पाया गया।
पुलिस ने इस जुर्म में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस मामले में आगामी कार्रवाई जारी है। थाना प्रभारी रंजन शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने नाके के दौरान युवक के पास से 10 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। इस जुर्म में आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।ग्राम पंचायत चुराग की प्रधान संतोष कुमारी ने बताया कि पुलिस ने पंचायत शोरशन में चिट्टे की खेप पकड़ी है। पुलिस से सूचना मिलने पर उपप्रधान सहित मौके पर पहुंचे। वहां आयशर गाड़ी से एक युवक के पास 10 ग्राम चिट्ठा पकड़ा गया।