आवाज ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी (यूआईटी) में गैस्ट फैकल्टी की नियुक्ति होगी। गैस्टी फैकल्टी की नियुक्ति अस्थायी तौर पर लैक्चर के आधार पर की जाएगी। यूआईटी में गणित व इलैक्ट्रॉनिक्स एंंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विषयों को पढ़ाने के लिए 1-1 गैस्ट फैकल्टी की नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 21 अक्तूबर को विश्वविद्यालय के डीन ऑफ स्टडीज कार्यालय में होंगे।
इलैक्ट्रॉनिक्स एंंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विषय के लिए गैस्ट फैकल्टी के पद के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू सुबह 11.30 बजे होंगे जबकि गणित विषय के लिए गैस्ट फैकल्टी के पद के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू दोपहर 2.30 बजे से शुरू होंगे। यूआईटी के निदेशक प्रो. एजे सिंह ने बताया कि सत्र 2024-25 के लिए यूआईटी मेें गैस्ट फैकल्टी के 2 पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 21 अक्तूबर को होंगे।