आवाज़ ए हिमाचल।
ऊना, 30 अप्रैल। पुलिस थाना बंगाणा के तहत एक सरकारी स्कूल के मुख्याध्यापक पर शिक्षिका ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिक्षिका ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि मुख्याध्यापक उसे काफी समय से तंग कर रहा है। आरोप लगाया है कि उसे बेवजह अपने ऑफिस बुलाते हैं। तीन बजे के बाद भी स्कूल में रुकने के लिए कहा जाता है।
शिक्षिका का आरोप है कि उस पर डायरी फेंककर स्टाफ के समक्ष अपमानित किया और अभद्र व्यवहार किया गया। वहीं, मुख्याध्यापक ने शिक्षिका के आरोपों को निराधार बताया है। उधर, एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच जारी है।