आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। 14वीं विधानसभा के तीसरे सत्र को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। विधानसभा सत्र से पूर्व शिक्षा विभाग ने सभी जिला उपनिदेशकों और कॉलेज प्राचार्य को दिशा निर्देश जारी किए हैं। निदेशक उच्चतर शिक्षा डा. अमरजीत सिंह ने सोमवार को यह दिशा निर्देश सभी जिला उपनिदेशकों को जारी किए हैं। निर्देशों में कहा गया है कि 14वीं विधानसभा का तीसरा सत्र 18 से 25 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। इसके चलते शिक्षा विभाग में कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां 11 सितंबर से रद्द की गई हैं। वहीं, विधानसभा सत्र के दौरान विभिन्न कार्यालयों में जानकारी देने के लिए तैनात किए गए अधिकारियों को संडे को भी दफ्तर आना होगा और समय से विधानसभा के प्रश्रों के लिए डाटा उपलब्ध करवाना होगा। निदेशालय ने निर्देश जारी किए है कि विधानसभा के प्रश्रों के लिए प्राथमिकता के आधार पर जानकारी विभिन्न विभागों से समय पर उपलब्ध होनी चाहिए। विधानसभा में शिक्षा विभाग को लेकर बहुत सारे प्रश्र पूछे जाएंगे। इन प्रश्रों के जवाब देना विभाग की प्राथमिकता है। प्रश्रों के जवाब देने के लिए विभाग में नियुक्त अधिकारी संक्षिप्त सूचना ई-मेल के माध्यम से निदेशालय को भेजें।
उपनिदेशकों को निर्देश जारी किए गए है कि विधानसभा सत्र के दौरान उनका कार्यालय में उपस्थित रहना जरूरी होगा। इसके अलावा उनके अधीन कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारी भी सत्र समाप्त होने तक कार्यालय में मौजूद रहे। आपातकालीन स्थिति में अवकाश के लिए निदेशालय द्वारा नियुक्त अधिकारी की अनुमति के बाद ही छुट्टी मिलेगी।