आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक गुरुवार दोपहर बाद 3:00 बजे सचिवालय में होगी। बुधवार शाम को हमीरपुर और बद्दी के दौरे के बाद मुख्यमंत्री शिमला पहुंच गए हैं। इस बैठक में शिक्षा विभाग की भर्तियों को लेकर फैसला हो सकता है, क्योंकि शिक्षा मंत्री खाली पदों पर एक स्टेटस रिपोर्ट कैबिनेट में रखने जा रहे हैं। इसके साथ ही क्लास थ्री की भर्तियों को लेकर भी सरकार प्रक्रिया में कुछ बदलाव करना चाहती है। संभव है कि इस मामले में भी चर्चा हो, क्योंकि एक प्रेजेंटेशन कैबिनेट में इस बारे में हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों को लेकर भी कैबिनेट में फैसला होगा। अवधि पूरी होने के कारण इन्हें मेडिकल कॉलेजों से हटा दिया गया था, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार इन कर्मचारियों को एक्सटेंशन दे सकती है।
हालांकि इस बैठक में वित्त विभाग के शीर्ष अधिकारी नहीं होंगे। प्रधान सचिव वित्त मनीष गर्ग ट्रेनिंग पर हैं और फाइनेंस सेक्रेटरी अक्षय सूद धर्मशाला टूअर पर हैं। परसों से तीन की छुट्टियां होने के कारण सचिवालय में अफसर कम हैं। इसलिए कैबिनेट में भी एजेंडा ज्यादा नहीं है। हालांकि ओल्ड पेंशन की नोटिफिकेशन का कर्मचारी इंतजार कर रहे हैं और यह संभव है कि वित्त विभाग या मुख्य सचिव के माध्यम से कैबिनेट को ब्रीफ किया जाए। इस बारे में फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय पहले ही भेज दी गई है।
दो साल की कॉन्ट्रैक्ट अवधि पूरी कर चुके कर्मचारियों की रेगुलराइजेशन को लेकर भी फैसला हो सकता है, क्योंकि यह फाइल भी मुख्यमंत्री कार्यालय कार्मिक विभाग ने भेज रखी है। इन मामलों को हालांकि दोबारा कैबिनेट में रखने की जरूरत नहीं है।