आवाज़ ए हिमाचल
जतिन लटावा,जोगिंद्रनगर
27 जुलाई।राजकीय महाविद्यालय जोगिंदर के प्रधानाचार्य प्रकाश चंद ने बताया कि सभी विद्यार्थियों के लिए सत्र 2021-22 के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार मेधा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कोचिंग लेने हेतु आवेदन आमंत्रित कर रही है।
उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत आवेदन की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2021 है। इच्छुक एवं पात्र छात्र-छात्राएं अपना आवेदन पत्र कार्यालय में डाक द्वारा ईमेल के माध्यम से जमा करवाना सुनिश्चित करें। जिसका मेल आईडीmedha.protsahan@gov.in है। उन्होंने बताया कि योजना से संबंधित पूर्ण जानकारी शिक्षा निदेशक उच्चतर हिमाचल प्रदेश की वेबसाइट www.education.hp.gov.in पर उपलब्ध है। साथ ही इस तिथि के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चयनित मेधावी छात्र किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु अपनी स्वेच्छा से पात्रता की शर्तें पूरी करने वाले किसी भी कोचिंग संस्थान से ऑनलाइन या व्यक्तिगत रूप से कोचिंग कक्षाओं में भाग लेने हेतु स्वतंत्र होंगे।