आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। विद्यार्थियों की अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता में अब एसएमसी शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगेगी। शिक्षा विभाग ने एसएमसी शिक्षकों को राहत दी है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग जिला सिरमौर ने अभी यह आदेश जारी किए हैं। आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि एसएमसी शिक्षकों को खेलकूद प्रतियोगिता में जाने को बाध्य नहीं किया जा सकता। यदि स्कूल के नियमित शिक्षक न हो तो एसएमसी शिक्षक की जाने की इच्छा के बाद ही ड्यूटी लगाई जाए, नहीं तो विभाग ने आदेश दिए हैं कि इनकी ड्यूटी खेलकूद प्रतियोगिता में न लगाई जाए।
प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ काफी समय से मांग कर रहा था कि स्कूलों में नियमित शिक्षक होने के बाद भी बच्चों के साथ उन्हें भेजा जाता है। इसके लिए बीते दिनों प्रदेश एसएमसी शिक्षक संघ शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से भी मिला था। इसके बाद ही शिक्षा विभाग ने अब ये आदेश जारी किए हैं। एसएमसी शिक्षकों की इस मांग को पूरा करने के लिए एसएमसी शिक्षक संघ की अध्यक्ष संगीता राजपूत ने सरकार का आभार जताया है।