आवाज़ ए हिमाचल
गोपालदत्त शर्मा ( राजगढ़ )
28 सितंबर । एससीवीटी शारीरिक शिक्षक संघ संघ के प्रदेश अध्यक्ष पपू भाटिया की अध्यक्षता मे प्रदेश शिक्षा मंत्री से मिला । संघ के जिला उपाध्यक्ष ने यह जानकारी देते हुये बताया का हिमाचल प्रदेश एससीवीटी प्रशिक्षित 1 वर्षीय शारीरिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल शिमला में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर से उनके आवास पर मिला संघ के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू भाटिया ने मांग की कि वर्ष 2005 से 2009 तक हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने 1 वर्ष का शारीरिक शिक्षा का डिप्लोमा हिमाचल प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार करवाया था।
परंतु वर्ष 2011 में जब आर एडपी नियम नए बने तो उन नियमों में 1 वर्ष के डिप्लोमा को दरकिनार कर दिया संघ ने शिक्षा मंत्री से मांग की 2500 लोग जो हाल में ही 780 पोस्ट शारीरिक शिक्षा की हिमाचल प्रदेश सरकार ने भर्ती निकाली है उससे 1 वर्ष के डिप्लोमा धारक बाहर हो रहे हैं संघ मांग की है कि 1 वर्ष के डिप्लोमा धारकों को भी आर एडीपी नियमों में संशोधन कर 2500 बेरोजगार प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षकों के डिप्लोमा को वैध किया जाए और उन्हें भर्ती का पात्र बनाया जाए।