आवाज़ ए हिमाचल
19 नवंबर। अब प्रदेश के स्कूलों में छात्रों की रेगुलर कक्षाएं चलती रहेंगी। कक्षाएं शुरू होने के बाद कोविड के मामलों पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने गुरुवार को समीक्षा बैठक की। इस बैठक में अब तक कुल संक्रमित बच्चे, स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति पर भी चर्चा की गई, जिसमें अधिकारियों ने बताया कि स्कूलों में अभी स्थिति सामान्य है और रेगुलर कक्षाओं को एग्जाम के चलते अभी कंटीन्यू किया जा सकता है। इसके साथ ही बैठक में चर्चा की गई कि,
वर्तमान में शिक्षा विभाग से संबंधित 6000 से अधिक मामले विभिन्न न्यायालयों में लंबित हैं, जिनकी मोनिटरिंग लिटिगेशन मोनिटरिंग प्रणाली द्वारा की जा रही है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने निर्देश दिए कि मासिक आधार पर इसकी रिपोर्ट तैयार की जाए और भविष्य में उन संभावनाओं को समाप्त किया जाए, जिसके कारण इस प्रकार के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसमें जेबीटी भर्तियों पर भी चर्चा की गई जिसमें कोर्ट में करीबन 2800 भर्तियां फंसी है।
इस मामले में अब 12 दिसंबर को सुनवाई होनी है। इसके साथ ही एनटीटी में वर्तमान में नियुक्त 561 अध्यापकों को एक अप्रैल, 2006 से विभाग में शामिल कर लिया गया है। उनका एक मामला न्यायलय में विचाराधीन है। इस पर भी ब्यौरा रखा गया। प्रदेश में 4000 एनटीटी अध्यापकों की नियुक्ति की जानी है, जिसके लिए विभाग द्वारा ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है।