आवाज ए हिमाचल
16 जनवरी । स्कूल शिक्षा बोर्ड आठवीं, नौवीं और 11वीं कक्षा के उर्दू-पंजाबी सहित करीब 31 विषयों के प्रश्नपत्र उपलब्ध नहीं करवाएगा। इन विषयों के प्रश्नपत्रों को संबंधित विद्यालयों के संचालकों को अपने स्तर पर तैयार करवा कर परीक्षा का संचालन करना होगा। इसके अलावा प्रैक्टिकल परीक्षा संबंधित स्कूलों की ओर से एनएसक्यूएफ विषयों को छोडक़र आंतरिक रूप से लिखित परीक्षा से पूर्व संचालित करवानी होंगी। आठवीं कक्षा में गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य संगीत, पंजाबी और उर्दू विषय, जबकि नौवीं कक्षा में स्वर संगीत, वाद्य संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य, कंप्यूटर सांइस, अर्थशास्त्र, प्लंबर, ब्यूटी एंड वेलनेश, इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर और अपीयर्स मेड अप्स एंड होम फर्निशिंग के पेपर स्कूलों को स्वयं तैयार करने होंगे वहीं 11वीं कक्षा में सोशियोलॉजी, फिलोस्पी, पब्लिक एडमिस्ट्रेशन, फानेंशियल लिटरेसी, मनोविज्ञान, डांस, फाइन आट्र्स, गृह विज्ञान, योगा, फ्रेंच, उर्दू और म्यूजिक आदि विषय के पेपर स्कूल ख्ुाद तैयार करेंगे।
स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि स्कूल शिक्षा बोर्ड आठवीं, नौवीं और 11वीं कक्षा की नियमित वार्षिक परीक्षाओं के दौरान कुछ विषयों के प्रश्नपत्र स्कूलों को उपलब्ध नहीं करवाएगा। स्कूल संचालकों को अपने स्तर पर ही प्रश्न पत्र तैयार करना होंगे। स्कूलों को प्रैक्टिकल परीक्षाएं अन्य परीक्षाओं से पहले संचालित करवानी होंगी।