द्रोणाचार्य कॉलेज रैत में शिक्षकों को राष्ट्र निर्माण पुरस्कार से किया सम्मानित
आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो, शाहपुर। वर्तमान में जहां शिक्षा का व्यापक प्रचार-प्रसार हो रहा है वहीं शिक्षित वर्ग का सामाजिक और सामुदायिक सरकारों के प्रति संवेदनशीलता कम हो रही है। यह कहना है गुरुनानक देव के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डाक्टर ओम अवस्थी का। रोटरी क्लब शाहपुर द्वारा शिक्षक दिवस पर द्रोणाचार्य कॉलेज रैत में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों को राष्ट्र निर्माण पुरस्कार प्रदान करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व में शिक्षा मौलिक और नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूक करती थी। उसके बाद रोजगार परक शिक्षा का आगमन हुआ परंतु अब शिक्षा इन पहलुओं को छोड़ मात्र सतही स्तर पर आ गई है। इस कारण समाज में सकारात्मक के स्थान पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
उन्होंने प्रशिक्षु अध्यापकों से ऐसे दृष्टिकोण से बचने की सलाह दी। रोटरी क्लब शाहपुर द्वारा बेहतरीन शिक्षण के लिए पांच शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में कविता कुमारी स्नातक मेडिकल मोहिंदर कुमार नॉन मेडिकल सुरिंद्र सिंह डीपीई नितिन शर्मा ओटी शास्त्री ज्योति कुमारी जेबीटी को पुरस्कार प्रदान किए गए।
इस अवसर पर सचिव रोटेरियन नरेश लगवाल, जिला सचिव इंटरसिटी गंधर्व पठानिया, वित्त सचिव सत्येंद्र गौतम, सी एल डोगरा, डॉ. श्रीकांत लागवाल, बी एस पठानिया, भूपिंदर परमार, अनूप बलौरिया, लक्ष्मी कांत, विजय पठानिया, अश्वनी धीमान, इवेंट चेयरमैन तिलक रैना सहित द्रोणाचार्य कॉलेज का शिक्षक वर्ग एवं समस्त छात्र छात्राएं उपाथित रहे।