29 पाठशालाएं एकल अध्यापक के सहारे, जेबीटी के 38 पद रिक्त
आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। शिक्षा खंड रैत (शाहपुर) की 98 राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं में से दस प्राथमिक पाठशालाएं ऐसी हैं जहाँ बच्चों की संख्या दस और उससे भी कम है, जिनमें राजकीय प्राथमिक पाठशाला भरियाल में चार, कुरेला में पाँच, लांघा में नौ, जलाडी में आठ, घरघुं में पाँच, बतुनी में दस, नजोत में नौ, पटीयादा में नौ, बोड्डू सारना में आठ, मनोह में दस, संख्या है। वहीं एक पाठशाला भेरू ऊनी बच्चे न होने के कारण इस सत्र से बंद है।
शिक्षा खंड की सोलह पाठशालाओं में तीन अध्यापक, 53 पाठशालाओं में दो अध्यापक व 29 पाठशालाएं एकल अध्यापक के सहारे चल रही हैं। वहीं अभी भी खंड में जेबीटी के 38 पद रिक्त हैं।
“दाखिला बढ़ाने के लिए चलाया जाएगा विशेष जागरूकता संपर्क अभियान”
इस मामले को लेकर कार्यवाहक खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार शर्मा व खंड स्त्रौत समन्वयक समग्र शिक्षा सुनील धीमान ने बताया कि पाठशालाओं में बच्चों की संख्या कम होना चिंताजनक है। उन्होंने बताया कि आगामी शिक्षण सत्र में पाठशाला प्रबंधन समिति के सहयोग से अभिभावकों से दाखिला बढ़ाने के लिए विशेष जागरूकता संपर्क अभियान चलाया जाएगा, ताकि इन पाठशालाओं में बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी हो सके। शिक्षा खंड की सभी पाठशालाओं में अनुभवी व प्रशिक्षित अध्यापकों के द्वारा गुणात्मक शिक्षा प्रदान की जा रही है। शिक्षा खंड में पाठशाला प्रबधंन समिति के प्रयासों से राजकीय प्राथमिक पाठशाला बोह में 91, चड़ी में 80, दरगेला में 70, लदवाड़ा में 79, सल्ली में 88 बच्चों की संख्या है, जो काबिले तारीफ है। खंड की दो प्राथमिक पाठशालाओं बोह व दुर्गेल्ला में श्रेष्ठ ज्ञानोदय क्लस्टर स्कूल योजना के अंतर्गत कम्प्यूटर के माध्यम से नवीन तकनीक द्वारा पढ़ाई करवाई जा रही है।