आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा,पालमपुर
25 फ़रवरी।हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा मुफ्त पाठ्य पुस्तक,मध्यान भोजन व विविध छात्रवृत्तियां आदि सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।इसी क्रम में बोर्ड द्वारा हिमाचल के सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे पहली से दसवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए मुफ्त पाठ्य पुस्तकें प्रदान की जाती हैं।शिक्षा खंड थुरल के बीपीओ तथा प्रधानाचार्य संजीव जम्वाल की देखरेख में खंड की पुस्तकें लाई गईं। बीआरसी के अभाव में विद्यालय की टीजीटी गणित अंशुमन वाला की अगुवाई में शिक्षा खंड थुरल के सभी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों हेतु बोर्ड डिपो नगरोटा बगवां से पुस्तकें लाई गईं है। गणित अध्यापिका अंशुमन वाला ने बताया गया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में शिक्षा खंड थुरल के सरकारी स्कूलों में छठी से दसवीं कक्षा तक शिक्षा प्राप्त करने वाले लगभग 3000 विद्यार्थी मुफ्त पाठ्य पुस्तकों से लाभान्वित होंगे। जिनके लिए शिक्षा विभाग द्वारा लगभग 45,000 पुस्तकों का प्रबंध किया गया है।यह पुस्तकें आगामी सत्र शुरू होने के पहले ही दिन छात्रों को सभी स्कूलों में वितरित कर दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही यह पुस्तकें सभी संबंधित विद्यालयों में आगामी आवंटन के लिए पहुंच जाएगी।