शाहपुर ज़िला परिषद वार्ड से चुनाव लड़ेंगी कैरी की मंजू

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

20 दिसंबर।शाहपुर के मंझग्रा वार्ड से जिला परिषद पद के लिए कैरी की मंजू ने अपनी दावेदारी जताई है।मंजू शाहपुर की ग्राम पंचायत कैरी की निवासी है।मंजू ने कहा कि वे ज़िला परिषद का चुनाव लड़कर शाहपुर की 12 पंचायतों को विकास पथ पर ले जाना चाहती है।उनका लक्ष्य हर व्यक्ति तक विकास पहुंचना है।हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ना,गरीब परिवारों का उत्थान करना,आवारा पशुओं की समस्याओं से निजात दिलाने,जगह-जगह एम्बुलेंस व जीपेवल रोड बनवाने के प्रयास करेगी।उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर दूर करने के लिए पंचायतों में खेल मैदान,ओपन जीम बनवाने व पुस्तकालय स्थापित करवाने के प्रयास भी किए जाएंगे।उन्होंने कहा कि जनता उन्हें जरूर आशीर्वाद देगी तथा वे जीत कर विकास के नय आयाम स्थापित करने का प्रयास करेगी।यहां बता दे कि इस बार शाहपुर को नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद झील परिषद के शाहपुर वार्ड का नाम मंझग्रा कर दिया गया है।इस बार्ड में अब 12 पंचायतें रह गई है।सिहंवा से शुरू होकर चंगर की हारचक्कियां,परगोड,धारकलां तक का क्षेत्र आता है।शाहपुर नगर पंचायत बनने के चलते ज़िला परिषद से बाहर हो गया है।यह वार्ड इस बार महिला के लिए आरक्षित है।इस वार्ड से मंजू की यह पहलीं दावेदारी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *