आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। हाइट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन शाहपुर में महाविद्यालय के छात्रों ने एनएसएस और एनसीसी की यूनिट के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया, जिसमें लगभग 80 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर एनएसएस और एनसीसी की इकाई ने लगन और उत्साह के साथ महाविद्यालय परिसर व बाहर सफाई करके सिंगल यूज प्लास्टिक का कचरा एकत्र किया।
भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वछता ही सेवा अभियान के अंतर्गत यह सब कार्यक्रम किया, जिसमें पिछले कल 10 बजे एक घंटे सफाई का श्रमदान करके इस अभियान में भाग लिया। महाविद्यालय में समय-समय पर ऐसे सफाई अभियान स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाये जाते हैं।
इस अवसर पर बच्चों को स्वछता के बारे में बताया कि मक्खी तथा मच्छर गंदगी में ही पनपते हैं, जिससे डेंगू, मलेरिया बहुत फैलता है। अत: हमें साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करना चाहिए इससे मिट्टी अनुपजाऊ हो जाती है। अनावश्यक पॉलीथिन थैली का उपयोग न करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कई नियम बनाए गए हैं। इस पॉलीथीन को रिसाइकल नहीं किया जा सकता है।