आवाज़ ए हिमाचल
10 दिसंबर।शाहपुर भाजपा ने चार दिसम्बर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा वर्चुअल तौर पर किए गए दो करोड़ से अधिक धनराशि से बने रैत के कल्याण भवन के लोकार्पण,चंबी से भनाला खास सकोऊ सड़क के विस्तारीकरण एवं सुधारीकरण कार्य के भूमि पूजन तथा जल जीवन मिशन के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के सुधार के शिलान्यास जिनपर लगभग 20 करोड़ रुपये व्यय होंगे के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का क्षेत्र वासियों की तरफ से धन्यवाद किया है।प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता दीपक अवस्थी ने जारी बयान में कहा है कि शाहपुर विधानसभा में मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं को दिल खोलकर धनराशि उपलब्ध करवाई है।इसके लिए वे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी के हमेशा ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में विभिन्न विकास कार्य जिनमें मिनी सचिवालय भवन शाहपुर, नागरिक अस्पताल भवन ,बस स्टैंड शाहपुर, एटीसी भवन, विभिन्न सड़को, पुलों, सिंचाई एवं पेयजल योजनाओं के निर्माण एवं सुधारीकरण के कार्य प्रगति पर हैं । दीपक अवस्थी ने कहा कि कुछ सड़कों के सुधारीकरण का कार्य पिछले वर्ष ही शुरू हुआ था जिन्हें लगभग पूरा कर लिया गया है और लोगों को अच्छी सड़क सुविधा मिल रही है।