आवाज़ ए हिमाचल
अशोक चंबियाल, शाहपुर। हिमाचल प्रदेश देवी देवताओं की भूमि है और इसे विश्व भर में देव भूमि के नाम से जाना जाता है। यही कारण है की यहां साल भर देश ही नहीं अपितु विश्व भर से श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है।
आप को बता दें कि इन दिनों हिमाचल में यात्राएं शुरू हैं और भारी मात्रा में श्रद्धालु अपनी मनोकामनाओं को लेकर देवी दर्शनों को निकलें हुए हैं, जिसके लिए हिमाचल के भक्तों द्वारा इनके खाने-पीने के लिए हिमाचल में जगह-जगह लंगर लगाए जा रहें हैं। इसी कड़ी में बाबा मणिमहेश की यात्रा को निकले श्रद्धालुओं के लिए कांगड़ा-चम्बा की सीमा के साथ लगते हटली औधोगिक क्षेत्र के अंतर्गत कोलड़ी (लोतर) में शुक्रवार 8 सितम्बर को भक्तों द्वारा लंगर इत्यादि की व्यवस्था यहां पर की गई है।
यहां के स्थानीय निवासी व कमेटी के आयोजक बालू राम चंदेल ने जानकारी देते हुए कहा कि शुक्रवार को मणिमहेश जा रहे जातरुओं के लिए कोलड़ी लोतर में लंगर लगाया जा रहा है व सभी भक्तजन आकर लंगर का प्रशाद ग्रहण करें। आप को बता दें कि पूरे कांगड़ा क्षेत्र में इन दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ लंगर लगे हुए हैं और सप्ताह भर पहले भी भरमौर धन्छो में लगाये जा रहे विशाल भंडारे हेतु शाहपुर के द्रम्मण से भक्तों द्वारा जय बाबा मणिमहेश कांगड़ा परिवार सेवा दल कमेटी के काफिले को रवाना किया गया था।