आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहपुर में विश्व साइकिल दिवस के मौके पर एक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को प्रधानाचार्य अनिल जरियाल ने हरी झंडी देकर रवाना किया। बच्चों ने स्कूल परिसर से रैली शुरू की और शाहपुर मेन बाजार से होते हुए फिर स्कूल कैंपस में रैली का समापन किया।
इस मौके पर प्रिंसिपल अनिल जरियाल ने कहा कि रैली के माध्यम से बच्चों ने लोगों को संदेश दिया कि हमें अपनी दिनचर्या में साइकिल का प्रयोग करना चाहिए। साइकिल चलाने से हम भिन्न प्रकार की बीमारियों को दूर भगा सकते हैं। साइकिल से शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं।