आवाज़ ए हिमाचल
अमित पराशर, शाहपुर। इन दिनों नवरात्रि के मौके पर प्रदेश के जगह-जगह रामलीला का आयोजन हो रहा है। इसी कड़ी में विकास खंड रैत की ग्राम पंचायत सिहंवा में भी रामलीला का मंचन नवयुवक समाज सुधारक क्लब छतड़ी द्वारा किया जा रहा है। रामलीला के दो दिन पुरे हो चुके हैं और दो दिनों में श्रवण कुमार से लेकर ताड़का वध तक का भाग पूरा चूका है। इस वर्ष क्लब द्वारा प्रति दिन स्रवश्रेष्ठ पुरूस्कार का अवार्ड दिया जा रहा है जिसमें पहले दिन राजा दशरथ का अभिनय करने वाले विकास तथा दूसरे दिन मारीच का अभिनय करने वाले हैप्पी को ये पुरूस्कार दिया गया।