शाहपुर: रेहलू-किला-बोडू सारना लिंक रोड पर 20 मीटर लम्बा डंगा ढहने की कगार पर 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू सूर्यवंशी, रेहलू। जिला कांगड़ा के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ती रेहलू और बोडू सारना पंचायत को आपस में जोड़ने वाले लिंक रोड की हालत इन दिनों में दयनीय बनी हुई है। आलम ये है किला गांव में दसून गांव को जाते रास्ते के पास सड़क किनारे लगा लगभग 20 मीटर लम्बा डंगा धंस गया है, जो कभी भी गिर सकता है। ये डंगा नीचे से पूरी तरह से खोखला हो चुका है। मात्र डंगे को लगाए गए लोहे की तारों के जालों के सहारे टिका हुआ है।

लगातार हो रही बारिश के चलते डंगा कभी भी गिर सकता है, जिसके चलते लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को लाखों रूपए का नुकसान होने का अनुमान है। वाहन चालकों व अन्य स्थानीय लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग शाहपुर से मांग की है कि समय रहते इस डंगे की सुध ली जाए और इस डंगे के गिरने से पहले इसके मुरम्मत के उचित प्रबंध किए जाएं।

गौर रहे कि जहां पर ये डंगा धंसा है उससे मात्र 100 मीटर की दूरी पर मोड़ पर सड़क का 15 से 20 मीटर हिस्सा करीब 3 साल पहले डंगे के साथ ढह गया है, लेकिन लोक निर्माण विभाग शाहपुर ने आज यहां पर डंगा लगाने की जहमत नहीं उठाई है। यहां पर तीखा मोड़ होने के चलते दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। कई बार यहां छोटे मोटे हादसे भी पेश आ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *